स्मैक सहित एक काबू
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने नशीले पदार्थों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बरकत ढाबे के पीछे रामपुरा में एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजकुमार, धर्म सिंह, एएसआई सतनाम सिंह जसवीर सिंह, अमित, की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 4 ग्राम 60 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री अंकित कुमार एसडीओ मार्केटिंग बोर्ड को बुलाया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान रामपुरा कॉलोनी निवासी गौरव उर्फ निशु पुत्र बलवंत राय के नाम से हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।