अवैध देसी कट्टे व एक जिंदा कारतूस सहित आरोपी काबू
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक इंचार्ज चौकी व अपराध यूनिट को अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी अभियान के तहत अपराध शाखा--1 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम में बाड़ी माजरा पुल से एक युवक को गिरफ्तार किया जब तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के चांद कॉलोनी निवासी नौशाद के नाम से हुई। आरोपी को उप निरीक्षक गुरमेज, मुख्य सिपाही संदीप, विनोद, रणबीर की टीम ने गिरफ्तार किया है । आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।