योजना बनाकर 70 साल से पुराने पेड़ो को दी जाएगी पेंशन
CITY LIFE HARYANA | हरियाणा डेस्क : आज तक आपने बुजुर्गों की पेंशन के बारे में सुना होगा, रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि पेड़ों को पेंशन दी जाती है। जी हां, हरियाणा में पेड़ों को पेंशन देने की बात चल रही है। लेकिन अभी ये केवल विचार है। जिस पर योजना बनाकर 70 साल से पुराने पेड़ो को पेंशन दी जाएगी । वही पर्यावरण प्रेमी भी ये सुनकर बेहद खुश है और वन मंत्री के इस विचार की सराहना कर रहे है ।
हरियाणा में अब पेड़ों की भी लगेगी पेंशन , पुराने पेड़ भी अब देंगे लोगों को मुनाफा । हरियाणा के वन मंत्री कँवरपाल गुर्जर ने कहा के पेड़ों की पेंशन लगाने की बात उनके जेहन में आई है और इसका प्रपोजल अब वे सरकार के सामने रखेंगे । हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि बुजुर्ग पेड़ पर्यावरण के लिए उपयोगी हैं और ये पेड़, पक्षियों को घर भी देते हैं. इसलिए वो चाहते हैं कि पुराने पेड़ों को लोग ना काटें, लेकिन ऐसा करने के लिए लोगों को प्रेरित करना जरूरी है। वन मंत्री का कहना है कि हम सोच रहे हैं कि पेड़ों की पेंशन स्कीम की वजह से लोग पुराने पेड़ों का संरक्षण करेंगे।
वन मंत्री के हिसाब से जब मसौदा तैयार किया जाएगा तो इस योजना में 70 साल या उससे ज्यादा पुराने पेड़ों को लिया जाएगा। विभाग पेड़ों के मालिक को सालाना तीन हजार रुपये से पांच हजार रुपये भुगतान करेगी , केकिन अभी योजना त्यार नहीं हुई है अभी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।
पेड़ों को पेंशन देने के विचार के बारे में ग्रीन मैन के नाम से मशहूर पर्यावरण प्रेमी सोहन लाल सैनी से भी हमने बात की। उन्हें जब हमने बताया कि सरकार बुजुर्ग पेड़ों की पेंशन लगाने पर विचार कर रही है तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये सरकार का सराहनीय कदम होगा। प्रोफेसर सोहन लाल सैनी ने सरकार और वन विभाग को भी इस मसौदे को लेकर कुछ सुझाव दिए । उन्होंने कहा कि पेंशन लगाने के लिए पहले राज्य भर में पेड़ चिन्हित किए जाने चाहिए। वहीं पेंशन लाभार्थी पेड़ों की हेल्थ रिपोर्ट भी अनिवार्य होना चाहिए ताकि उस हिसाब से पेंशन दिया जाए। वही उन्होंने कहा की यह एक अच्छी शुरुवात हरियाणा में होगी और अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो अन्य जगहों पर भी इसको शुरू किया जा सकता है।
ऐसा दावा किया जाता है कि जितना ज्यादा बड़ा पेड़ होता है उतनी ही ज्यादा ऑक्सीजन पर्यावरण को मिलती है, इसलिए पेड़ों को पेंशन देने का विचार बाकी राज्यों के लिए भी नजीर है, फिलहाल वन विभाग में इस योजना पर विचार चल रहा है, अब देखना होगा कि कब तक ऐसी योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा ।