अंबाला में एयर फोर्स स्टेशन की शिफ्ट पर ही सिविल एविएशन
के जहाज उड़ने की
अनुमति मिली थी
City
Life Haryana।नई दिल्ली : हरियाणा के गृह
एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात
की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
अनिल विज ने कहा
कि रक्षा मंत्री से उड़ान तीन के तहत अंबाला छावनी में नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट के
मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
गृह मंत्री कहा
कि अंबाला में एयर फोर्स स्टेशन की शिफ्ट पर ही सिविल एविएशन के जहाज उड़ने की
अनुमति मिली थी। इसके लिए एयर फोर्स स्टेशन के साथ नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट बनाने
के लिए डिफेंस की जमीन की आवश्यकता होगी। इस मामले में उन्होंने रक्षा मंत्रालय
द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम बना कर मौके का मुआयना कराने की
अपील की। ताकि इसका हल निकाला जा सके।
विज कहा कि
अंबाला का एयरलाइन अलॉट हो चुका है। और अंबाला से लखनऊ और अंबाला से श्रीनगर तक की
फ्लाइट मंजूर भी हो चुकी है।
वही, गृह मंत्री
अनिल विज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की
और कई मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई है।