शातिर बाइक चोर काबू
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया । जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक पर ताजेवाला हेड होता हुआ एक युवक उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने ताजेवाला हेड के पास जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। यह बाइक दिनांक 07.02.2021 को छछरौली थाना एरिया से चोरी हुई थी। पूछताछ में जिसकी पहचान गांव बिलासपुर थाना शहजादपुर जिला अंबाला निवासी मनीष उर्फ सोनू पुत्र रणजीत सिंह के नाम से हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
.png)


