पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग, लोगो में रोष
बीती रात भी चोरो ने अनाज मंडी रोड़ पर जयदुर्गा वैल्डिग़ वर्कस की दुकान के बाहर रखे लोहे के गेट को चुरा लिया। जिसकी कीमत करीब 6 से 7 हजार रूपए थी। इससे पहले रादौर में गलियो में रखे लोहे के मेनहॉल भी चोरी हो चुके है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। चोर गिरोह का कोई भी सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। जिसको लेकर क्षेत्र में लोगो में रोष है। स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रादौर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएं और चोर गिरोह के सदस्यो को पकडऩे की सख्त रणनीति तैयार की जाए।
जयदुर्गा वैल्डिग़ वर्कस के संचालक रघुबीर सैनी ने बताया कि उसने लोहे के कुछ गेट तैयार कर दुकान के साथ लगती जगह में खड़े किए हुए है। जिसे उन्हें अपने ग्राहको को पहुंचाना था। ऐसा ही तैयार किए गए एक लोहे के गेट का पल्ला जिसका वजन करीब एक क्ंिवटल था वह भी वहां पर खड़ा हुआ था। लेकिन सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह वहां से गायब है। उन्होंने आसपास काफी खोजबी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
गेट चोरी होने से उसे करीब 6 से 7 हजार रूपए का नुकसान पहुंचा है। स्थानीय निवासी
प्रवीन कुमार, अशोक, प्रदीप, रणबीर, मुकेश, विजय इत्यादि ने कहा कि रादौर में पिछले कुछ दिनो
से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चोरो के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे
है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक चोर गिरोह का कोई सदस्य नहीं लग पाया है। जिससे
लोगो में अपने सामान की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने पुलिस
प्रशासन से मांग की है कि वह चोरी की घटनाओ को अकुंश लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम
करे।
-गुरदेव सिंह, थाना प्रभारी रादौर
.png)



