कृषि कानूनों पर जुबानी जंग तेज़
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हालही में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले पर कहा था कि कोई लाठीचार्ज नही हुआ और यदि कांग्रेस के पास लाठीचार्ज की सीडी है तो विधानसभा में लाये । वही शिक्षा मंत्री के इस बयान पर भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम ने कहा कि पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ कितने किसानों के सिर फटे, कितनों को चोंट लगी । अगर कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर इस्तीफा दे देंगे तो हम वीडियो दिखा देंगे।
पिपली लाठीचार्ज पर कैबिनेट मंत्री के बयान पर भाकियू ने खड़े किए कई सवाल है और वीडियो दिखाने पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुज्जर के इस्तीफे की बात कही है
कैबिनेट मंत्री ने 4 फरवरी को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ये पहली ऐसी सरकार है जिसने अब तक कही गोली नही चलाई और लाठी नही चलाई । ये लाठी चलाने वाली अफवाह फैलाई गयी है , पिपली में लाठीचार्ज हुआ लेकिन दिखा नही पाए। मैं मीडिया के माध्यम से कहता हूं कि अभी विधानसभा सत्र आएगा तो सीडी लेकर आना और बताना कहा लाठीचार्ज हुआ। पहली ऐसी सरकार है जिसने इतना संतुलन बनाये रखा। दिल्ली में इतना कुछ हुआ फिर भी पुलिस ने किसी पर हाथ नही उठाया। जनता सब देख रही है।
वही कैबिनेट मंत्री के पिपली लाठीचार्ज पर उठाए सवालों पर भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि पिपली में कितने सिर फटे, कितनी वीडियो है हम दिखा देते है , सिविल ड्रेस में पुलिस ने लठ मारे। उनके आईकार्ड तक दिखा देते है तो क्या कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर इस्तीफा दे देंगे। अगर इस्तीफा देते है तो हम वीडियो दिखा देंगे
किसानों का आंदोलन पिछले 76 दिन से जारी है। कृषि कानूनों को लेकर किसान डटे हुए है। इसको लेकर लगातार सियासी बयान बाजी भी जारी है। किसान भी लगातार सरकार के खिलाफ अपना रोष जता रहे है अब ऐसे में देखना होगा की सरकार और किसानों के बीच छिड़ी जंग क्या रंग लाती है । फिलहाल सियासत दानों और किसान संगठनों के बीच जुबानी जंग जारी है।