हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक
BY: Rahul Sahajwani
हरियाणा
उत्कृष्ट खिलाड़ी (ग्रुप
ए, बी और सी) सेवा नियम-2021 लागू होने से राज्य में खेलों को बढ़ावा
देने के लिए एक अलग काडर बनाया जाएगा। इसके लिए ग्रुप-ए (उप-निदेशक) के 50
पद, ग्रुप-बी (सीनियर कोच) के 100 पद, गु्रप-बी (कोच) के 150 पद और ग्रुप-सी (जूनियर कोच) के 250 पद स्वीकृत करवाए गए हैं।
ऊपरी आयु सीमा
भी 50 वर्ष
से घटाकर 42 वर्ष
की गई है। इसके अलावा, नए नियमों में कुछ नए टूर्नामेंटों जैसे कि दक्षिण एशियाई
खेल, राष्ट्रीय
खेल, रणजी
ट्रॉफी आदि को शामिल किया गया है।
यदि उत्कृष्ट
खिलाडिय़ों के पास प्रारंभिक नियुक्ति के समय उस पद के लिए अपेक्षित
योग्यताएं नहीं हैं तो उन्हें अंतरिम नियुक्ति दी जाएगी। अपेक्षित योग्यता
अर्जित करने के लिए अपेक्षित निर्धारित अवधि के अलावा उन्हें दो
वर्ष अतिरिक्त दिए जाएंगे।
उत्कृष्ट खिलाड़ी
अपनी खेल उपलब्धियों के दस वर्ष के भीतर या 42 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
इन नियमों के
तहत नियुक्त उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की पदोन्नतियों के लिए प्रावधान किए गए
हैं। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय
स्तर के विभिन्न खेल टूर्नामेंटों, विशेष रूप से पैरालिम्पिक, एशियन पैरा गेम्स, कॉमनवैल्थ पैरा गेम्स, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, साउथ एशियन गेम्स और चार वर्षीय ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के उत्कृष्ट
खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर मासिक वजीफा देने का भी प्रावधान
किया गया है जिसके लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।