प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से मिल रहा मातृत्व लाभ
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और पोषण अभियान पर मधुर कालोनी आंगनवाड़ी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेनू चावला ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा प्रसाद ने बताया की महिला एवं बाल विकास विभाग की और से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और पोषण अभियान महिला शक्ति केंद्र जैसी योजनाएं चलाई जा रही है। जिन पर विशेषज्ञों के माध्यम से समय अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है।
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए एक सांकेतिक कलश यात्रा भी नकली। महिलाओं में सही पोषण देश रोशन के संदेशों से सजे कलशों में सब्जियों रख कर कलश यात्रा निकली और साथ ही योजनाओ को जमीनी स्तर किर्यान्वित करने के लिए शपथ भी दिलवाई गयी।