Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर - भांजी को भगाकर उसके साथ शादी करना चाहता था युवक, लड़की के मामो ने प्लानिंग कर उतारा मौत के घाट

लापता युवक की जांच में सामने आई हत्या की गुथी

BY: Sumit Oberoi 


City Life Haryanaयमुनानगर :  डेड महीने पहले लापता हुए अजीम का मामला सीआईए वन ने सुलझा लिया है। दरअसल अजीम जब लापता हुआ तो तीन लोगों ने उस वक्त उसका गलाघोंट कर उसकी हत्या कर, बाइक समेत उसे खूर्दी के पास नहर में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आज यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 जनवरी को अशरफ पुत्र याकूब वासी चांदपुर ने थाना गांधी नगर में एक शिकायत दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई अजीम पुत्र याकूब 7 जनवरी को सुबह मेडिकल स्टोर की दुकान पर गया था, अभी तक वापस नहीं आया। शिकायत पर थाना गांधीनगर में आईपीसी की धारा 346  के तहत  मुकदमा दर्ज कर, तलाश शुरू कर दी। इस बाद इस मामले की जांच सीआईए वन को दी गयी। सीआईए वन  इंचार्ज  निरीक्षक राकेश मटोरिया ने इस मुकदमा की तफ्तीश के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान पता चला कि डेढ़ माह पहले अजीम पुत्र याकूब की हत्या करके उसका शव व मोटरसाइकिल खुर्दी गांव के पास नहर में फेंक दिया।

-इस मुकदमे में तीन आरोपियों


1. शराफत अली

2. इसरार उर्फ भूरा 

3. आदिल  

चांदपुर थाना गांधीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि आरोपी शराफत ने 2 जनवरी को किसी महिला से मृतक अजीम को 7 जनवरी को शाम समय करीब 7:00 बजे गाबा हॉस्पिटल  के पास मिलने का समय दिया था। मृतक अजीम दिए हुए समय के मुताबिक  महिला से मिलने गाबा हॉस्पिटल पहुंच गया। जहां पर पहले से तीनों आरोपी एक कार में मौजूद थे। मृतक अजीम को इन तीनों आरोपियों ने जबरन कार में बिठा लिया  और उसको लेकर गांव खुर्द की तरफ चले गए। मृतक की मोटरसाइकिल आरोपी आदिल लेकर कार के पीछे पीछे चलने लगा। गांव खुर्दी के पास नहर की पटरी पर इन तीनों आरोपियों ने मिलकर गला घोट कर अजीम की हत्या कर दी। मृतक अजीम का शव व बाइक नहर में फेंक दी।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि मृतक अजीम हमारी भांजी को भगाकर उससे शादी करना चाहता था। अजीम को बार-बार समझाया लेकिन वह  मानने के लिए तैयार नहीं था। हमने मृतक अजीम की हत्या करने के लिए योजना बना ली। योजना के अनुसार अजीम का अपहरण कर उसकी हत्या करके,  उसके शव  व उसकी बाइक को गांव खुर्द के पास नहर में फेंक दिया।

-पुलिस ने तीनो के खिलाफ किया है मामला दर्ज


पुलिस ने अपहरण व हत्या भा.दं.सं की धारा 364, 302, 20134 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


आप को बता दें कि इस मामले में एक महिला की भी संदिग्ध भूमिका रही है। जिसने फोन करके अजीम को बुलाया था। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल का कहना है कि वह जांच करवा रहे हैं कि क्या वह भी इस मामले में शामिल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads