लापता युवक की जांच में सामने आई हत्या की गुथी
BY: Sumit Oberoi
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 जनवरी को अशरफ पुत्र याकूब वासी चांदपुर ने थाना गांधी नगर में एक शिकायत
दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई अजीम पुत्र याकूब 7 जनवरी को सुबह मेडिकल स्टोर की दुकान पर गया था, अभी तक
वापस नहीं आया। शिकायत पर थाना गांधीनगर में आईपीसी की धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज कर, तलाश शुरू कर दी। इस बाद इस मामले की जांच
सीआईए वन को दी गयी। सीआईए वन इंचार्ज निरीक्षक राकेश
मटोरिया ने इस मुकदमा की तफ्तीश के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान पता चला कि डेढ़
माह पहले अजीम पुत्र याकूब की हत्या करके उसका शव व मोटरसाइकिल खुर्दी गांव के पास
नहर में फेंक दिया।
-इस मुकदमे में तीन आरोपियों
2. इसरार उर्फ भूरा
3. आदिल
चांदपुर थाना
गांधीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि आरोपी शराफत ने 2 जनवरी को किसी महिला से
मृतक अजीम को 7 जनवरी को शाम
समय करीब 7:00 बजे गाबा
हॉस्पिटल के पास मिलने का
समय दिया था। मृतक अजीम दिए हुए समय के मुताबिक महिला से मिलने गाबा हॉस्पिटल पहुंच गया। जहां पर पहले से
तीनों आरोपी एक कार में मौजूद थे। मृतक अजीम को इन तीनों आरोपियों ने जबरन कार में
बिठा लिया और उसको लेकर
गांव खुर्द की तरफ चले गए। मृतक की मोटरसाइकिल आरोपी आदिल लेकर कार के पीछे पीछे
चलने लगा। गांव खुर्दी के पास नहर की पटरी पर इन तीनों आरोपियों ने मिलकर गला घोट
कर अजीम की हत्या कर दी। मृतक अजीम का शव व बाइक नहर में फेंक दी।
पूछताछ पर
आरोपियों ने बताया कि मृतक अजीम हमारी भांजी को भगाकर उससे शादी करना चाहता था।
अजीम को बार-बार समझाया लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था। हमने मृतक अजीम की हत्या करने के लिए योजना बना
ली। योजना के अनुसार अजीम का अपहरण कर उसकी हत्या करके, उसके शव व उसकी बाइक को गांव खुर्द के पास नहर में फेंक दिया।
-पुलिस ने तीनो के खिलाफ किया है मामला दर्ज