35 साल की उम्र वाले नौजवानों को राम जन्म भूमि के इतिहास के बारे में बहुत कम मालूम
BY:
Ravinder Saini
इस दौरान टीम के सदस्यो का लोगो ने भी भव्य स्वागत किया और अपनी श्रद्धानुसार समर्पण निधि में योगदान दिया। शिव कालोनी की गली नंबर 7 में जब टीम के सदस्य पहुंचे तो वहां महिलाओ व बच्चो ने उन पर पुष्प वर्षा की और दीप जलाकर स्वागत किया। शिव कालोनी निवासी अक्षित, नव्या व ने जहां अपने गुल्लक से समर्पण नीधि में सहयोग किया वहीं शीला देवी ने भी अपनी बचत में से समर्पण राशि का सहयोग किया।
इस अवसर पर नवीन सैनी व विरेन्द्र सैनी ने इस अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज की तारीख में 35 साल की उम्र वाले नौजवानों को राम जन्म
भूमि के इतिहास के बारे में बहुत कम मालूम है। उस वक़्त क्या हुआ ये तो किसी ने
नहीं देखा होगा। भारत, दुनिया के सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। इस नाते हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम
युवाओं तक भारत के उस इतिहास को पहुँचाएं।
500 वर्षो के संघर्ष के
बाद हो रहे इस भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में हर घर का सहयोग हो इसके लिए घर घर
जाकर समर्पण निधि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया है। अभियान का उद्देश्य भी यही
है कि भव्य श्रीराम मंदिर किसी सरकार व किसी व्यक्ति विशेष के नाम से न जाना जाए
इसलिए भी सभी राम भक्तो का सहयोग मंदिर निर्माण में लिया जा रहा है। सभी गांवो में
रामभक्तो की टोलियां घर घर जाकर इस कार्य को पूर्ण करने में लगी हुई है।
मौके पर धनपत सैनी, मंगतराम बठला, मास्टर अर्जुन सिंह, विनोद कुमार, अनिल सैनी, शिवप्रसाद सैनी, मुकेश हैप्पी, अशोक जोहल इत्यादि
मौजूद थे।