हरियाणा डेक्स - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीश्नर एंड्रयू आयरे ने शिष्टïचार मुलाकात की
city life haryanaFebruary 20, 2021
0
हरियाणा प्रदेश
के ब्रिटिशसरकार के साथ आपसी रिश्तों व व्यावसायिक संबंधों पर चर्चा
City
Life Haryana।हरियाणाडेक्स :हरियाणाके उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से आज ब्रिटिश
डिप्टी हाई कमीश्नरश्री एंड्रयू आयरे ने शिष्टïचार मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री के सरकारी आवासपर
हुई इस मुलाकात के दौरान भारत और विशेषकर हरियाणा प्रदेश के ब्रिटिशसरकार
के साथ आपसी रिश्तों व व्यावसायिक संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।
एंड्रयू आयरे ने
दुष्यंत चौटाला को ब्रिटिश सरकार की ओर सेबिजनेस व अन्य कार्यों में पूर्व की भांति हर
संभव सहयोग का आश्वासन दिया।कोविड-19 की महामारी के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा अपने प्रदेश के लोगोंके
लिए की गई मदद व अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए बधाई भी दी। इस अवसरपर
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीश्नर एंड्रयू आयरे को ‘भारत का संविधान’ तथा एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।