डेक्लामेशन कंपीटिशन में आयुषी ने मारी बाजी
REPORT BY : RANSINGH CHAUHAN
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हिंदू गल्र्स कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय डेकलामेशन कंपीटिशन में डीएवी गल्र्स कालेज के अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा आयुषी ने पहला स्थान अर्जित किया । जबकि वंशिका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल व विभाग अध्यक्ष डॉ. मीनू जैन ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनीता मोदगिल, विभाग की प्राध्यापिका मधु कल्याण, शैली चौहान, रिया बिंद्रा उपस्थित रहीं।
डॉ. मीनू जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में दर्जन भर से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। आयुषी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान अर्जित कर जिले भर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभाग की छात्राएं अन्य प्रतियोगिताओं में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभाग का नाम रोशन कर चुकी हैं। डॉ. खेतरपाल ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जाता है । उनके सर्वांगिण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होती है । साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ता है।