Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, व्यापारियों से वादा खिलाफी कर रही है सरकार

यमुनानगर में भारत बंद का असर



REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI 

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आल इंडिया फेडरेशन ट्रेड यूनियन के आवाहन पर आज भारत बंद की कॉल की गई थी । हरियाणा के यमुनानगर में भारत बंद का असर देखने को मिला । बाजार व दुकाने भी बंद दिखाई दी । व्यापारियों का कहना है कि सरकार व्यापारियों से वादा खिलाफी कर रही है । अलग अलग तरह के टैक्स व्यापारियों से लूटे जा रहे है । वही उन्होंने कहा कि आज महँगाई लगातार बढ़ती जा रही है , पेट्रोल डीज़ल व गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार का  इन मुद्दों पर कोई ध्यान नही है । 




भारत बंद के आव्हान को लेकर आज यमुनानगर में भी बंद का असर देखने को मिला । व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर सरकार के खिलाफ जमकर नरेबाज़ी की । व्यापारियों ने कहा कि आज सरकार हर तरह से व्यापारी का शोषण करने में लगी हुई है । इस बीच व्यापारियों ने बाजार में जाकर सभी दुकानों को भी बंद करवया । 



उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महिंद्र मित्तल ने बताया कि सरकार ने व्यापारियों से वायदा खिलाफी की है। सरकार ने जीएसटी लागू करते समय वायदा किया था कि अलग से कोई भी नया लायसैन्स या टैक्स को नहीं लगाया जायेगा। एक राष्ट्र एक कानून होगा। किन्तु हरियाणा सरकार के द्वारा व्यापारियों पर ट्रेड टैक्स व लाईसेन्स लगा कर व्यापारी वर्ग का मानसिक व आर्थिक प्रताडना की है। 
                                 
 


हरियाणा मे सरकार के द्वारा डिवैल्पमैन्ट चार्जस के नाम पर समाज पर खर्चो का बोझ लाद दिया है। सरकार के द्वारा व्यापारी से सेल के मुनाफे पर जीएसटी टैक्स ले लिया जाता है। उसके बाद साल के अन्त में कुल कमाई पर इन्कम टैक्स भी ले लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार इन सब विषयों को समझने का प्रयास नही कर रही। केन्द्र सरकार एफएसएसऐआई कानून और आनलाईन कम्पनियों के कारण छोटे व्यापारी संकट मे आ गये हैं। व्यापारी पर खर्चो का बोझ बढता जा रहा है। व्यापारी पर दोहरी मार पडती है। 




उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों ने भारत व्यापार बन्द को सफल बनाने में एहम योगदान दिया है , यमुनानगर में 80 परसेंट व्यापारियों ने दुकाने बन्द रखी । वही व्यापारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौंप ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads