यमुनानगर में भारत बंद का असर
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आल इंडिया फेडरेशन ट्रेड यूनियन के आवाहन पर आज भारत बंद की कॉल की गई थी । हरियाणा के यमुनानगर में भारत बंद का असर देखने को मिला । बाजार व दुकाने भी बंद दिखाई दी । व्यापारियों का कहना है कि सरकार व्यापारियों से वादा खिलाफी कर रही है । अलग अलग तरह के टैक्स व्यापारियों से लूटे जा रहे है । वही उन्होंने कहा कि आज महँगाई लगातार बढ़ती जा रही है , पेट्रोल डीज़ल व गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार का इन मुद्दों पर कोई ध्यान नही है ।
भारत बंद के आव्हान को लेकर आज यमुनानगर में भी बंद का असर देखने को मिला । व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर सरकार के खिलाफ जमकर नरेबाज़ी की । व्यापारियों ने कहा कि आज सरकार हर तरह से व्यापारी का शोषण करने में लगी हुई है । इस बीच व्यापारियों ने बाजार में जाकर सभी दुकानों को भी बंद करवया ।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महिंद्र मित्तल ने बताया कि सरकार ने व्यापारियों से वायदा खिलाफी की है। सरकार ने जीएसटी लागू करते समय वायदा किया था कि अलग से कोई भी नया लायसैन्स या टैक्स को नहीं लगाया जायेगा। एक राष्ट्र एक कानून होगा। किन्तु हरियाणा सरकार के द्वारा व्यापारियों पर ट्रेड टैक्स व लाईसेन्स लगा कर व्यापारी वर्ग का मानसिक व आर्थिक प्रताडना की है।
उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों ने भारत व्यापार बन्द को सफल बनाने में एहम योगदान दिया है , यमुनानगर में 80 परसेंट व्यापारियों ने दुकाने बन्द रखी । वही व्यापारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौंप ।