भाजपा की समस्या ये नहीं है कि किसान कृषि कानूनों को समझ नहीं पाए बल्कि उसकी परेशानी ये है कि किसान इन कानूनों को समझ कैसे गए- सांसद दीपेंद्र
-जिस सरकार पर जान
की कुर्बानियों का असर नहीं हुआ
सांसद दीपेंद्र आज बावल, रेवाड़ी में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौक़े पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन के प्रति सरकार के संवेदनहीन रवैए की निंदा की। उन्होंने कहा कि वो लगातार आंदोलन के दौरान जान कुर्बान करने वाले शहीद किसानों के परिवारों से मिल रहे हैं। शहीदों के परिवारों का दर्द खुद-ब-खुद सरकार की बेदर्दी को बयां करता है। बड़े दुख की बात है कि जान की कुर्बानियों से भी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है।
-उस पर फसल की कुर्बानी से असर पड़ना मुश्किल- सांसद दीपेंद्र
-आम आदमी पर
महंगाई की मार मारते हुए रसोई गैस के दाम 25 रुपये बढ़ा दी
दीपेंद्र सिंह
हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार से सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि हर वर्ग त्रस्त है।
लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। एक बार फिर सरकार ने आम
आदमी पर महंगाई की मार मारते हुए रसोई गैस के दाम 25 रुपये बढ़ा दी हैं। पेट्रोल के बाद अब डीजल भी सैंकड़ा छूने
की तरफ बढ़ रहा है। इसकी सबसे ज्यादा मार किसान पर ही पड़ रही है। क्योंकि खेती के
ज्यादात्तर उपकरण डीजल से ही चलते हैं। इससे पहले भी खाद,
बीज, कीटनाशक दवाइयों के दाम बढ़ाकर सरकार किसानों की लागत बढ़ाने का काम कर चुकी
है। आमदनी डबल करने का दावा करने वाली सरकार ने किसान की लागत डबल करने का काम
किया है।