Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रेवाड़ी - किसानों को बरगलाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं बीजेपी नेता व कार्यकर्ता : सांसद दीपेंद्र

भाजपा की समस्या ये नहीं है कि किसान कृषि कानूनों को समझ नहीं पाए बल्कि उसकी परेशानी ये है कि किसान इन कानूनों को समझ कैसे गए- सांसद दीपेंद्र


City Life Haryanaरेवाड़ी :  भाजपा की समस्या ये नहीं है कि किसान 3 कृषि कानूनों को समझ नहीं पाए बल्कि उसकी परेशानी ये है कि किसान इन कानूनों को समझ कैसे गए। इसलिए हरियाणा बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता किसानों बरगलाने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। ये कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का।

-जिस सरकार पर जान की कुर्बानियों का असर नहीं हुआ

सांसद दीपेंद्र आज बावल, रेवाड़ी में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौक़े पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन के प्रति सरकार के संवेदनहीन रवैए की निंदा की। उन्होंने कहा कि वो लगातार आंदोलन के दौरान जान कुर्बान करने वाले शहीद किसानों के परिवारों से मिल रहे हैं। शहीदों के परिवारों का दर्द खुद-ब-खुद सरकार की बेदर्दी को बयां करता है। बड़े दुख की बात है कि जान की कुर्बानियों से भी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है।

-उस पर फसल की कुर्बानी से असर पड़ना मुश्किल- सांसद दीपेंद्र 


सांसद दीपेंद्र ने उन किसानों से अपील की जो निराश होकर अपनी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान खुद को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी कदम ना उठाएं। किसान बच्चों की तरह अपनी फसल को पालता है। समझा जा सकता है कि वो मौजूद सरकार से कितना दुखी और आहत होगा जो वो अपनी खड़ी फसल को बर्बाद करने का फैसला ले रहा है। लेकिन जिस सरकार पर जान की कुर्बानियों का असर नहीं हुआ, उसपर फसल की कुर्बानी का असर पड़ना मुश्किल है।

-आम आदमी पर महंगाई की मार मारते हुए रसोई गैस के दाम 25 रुपये बढ़ा दी

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार से सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि हर वर्ग त्रस्त है। लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। एक बार फिर सरकार ने आम आदमी पर महंगाई की मार मारते हुए रसोई गैस के दाम 25 रुपये बढ़ा दी हैं। पेट्रोल के बाद अब डीजल भी सैंकड़ा छूने की तरफ बढ़ रहा है। इसकी सबसे ज्यादा मार किसान पर ही पड़ रही है। क्योंकि खेती के ज्यादात्तर उपकरण डीजल से ही चलते हैं। इससे पहले भी खाद, बीज, कीटनाशक दवाइयों के दाम बढ़ाकर सरकार किसानों की लागत बढ़ाने का काम कर चुकी है। आमदनी डबल करने का दावा करने वाली सरकार ने किसान की लागत डबल करने का काम किया है।

-पिछली सरकार के दौरान कपड़े निकालकर प्रदर्शन करने वाले आज आसमान छूती महंगाई पर दें जनता को जवाब


दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 40 रुपये डीजल का रेट होने पर कुर्ते निकालकर प्रदर्शन करते थे, वो लोग पता नहीं आज क्या सोचकर कुर्ता पहने बैठे हैं। उन लोगों को आज जनता के सामने आकर आसमान छूती महंगाई पर जवाब देना चाहिए।साथ में विधायक चिरंजीवी राव, एम एल रंगा और अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads