जय भीम, जय जवान, जय किसान, जय संविधान और दलित-किसान एकता के नारों से गूंजा पंडाल
लोगों के उत्साह के बीच समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र ने संत रविदास जयंती पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी द्वारा दी गई सीख समाज के लिए अनमोल धरोहर है। उन्होंने लोगों को कर्म की उपासना करना सिखाया। उन्होंने बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। ईमानदारी से अपना कर्म करना ही भगवान की सच्ची भक्ति है। भगवान के बनाए इंसानों की सेवा करना ही सच्ची उपासना है। उन्होंने बताया कि इंसान को सदा सदकर्म और सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए। संत रविदास जी ने गहन अध्यात्म को सरल भाषा में समाज को समझाया और उसे आम जीवन में उतारने का रास्ता लोगों को दिखाया।
-रोहतक की कानून
व्यवस्था पर जताई गहरी चिंता
इस मौके पर
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा और खासकर रोहतक की कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता
जाहिर की। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट, डकैती और हत्या जैसी वारदातें रोहतक में रूटीन
की घटनाएं हो गई हैं। पिछले दिनों अखाड़े में हुई 6 लोगों की हत्या ने पूरे देश को दहला दिया था। पिछले एक
हफ्ते में 3 ज्वेलर्स से डकैती की
वारदात हो चुकी हैं। हरियाणा में रोज 3 से 4 हत्याएं, 100 से ज्यादा चोरी, वाहन चोरी, लूट, डकैती, फिरौती जैसी वारदातें होती हैं। अपराधी बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर
रफूचक्कर हो जाते हैं। माहौल यह हो गया है कि अपराधी बेखौफ और आमजन खौफ के साए में
जी रहा है।
-आत्मनिर्भरता की आड़ में जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ना चाहती है सरकार
राज्यसभा सांसद ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे। वक्त के साथ लगातार किसान आंदोलन विस्तार लेता जा रहा है। ऐसे में सरकार और किसान हित में यही होगा कि सरकार जल्द से जल्द आंदोलनकारियों की मांग माने।