Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रोहतक – संत रविदास जी के विचारों की रौशनी की भारतवर्ष को आज भी उतनी ही जरूरत है जितनी साढ़े छह सौ साल पहले थी : सांसद दीपेंद्र

जय भीम, जय जवान, जय किसान, जय संविधान और दलित-किसान एकता के नारों से गूंजा पंडाल


City Life Haryanaरोहतक :  राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज आज रोहतक में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की। तेज कॉलोनी के पाड़ा मौहल्ला में हुए कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने जय भीम, जय जवान, जय किसान और जय संविधान के नारे लगाए। साथ ही दलित-किसान एकता के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।

लोगों के उत्साह के बीच समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र ने संत रविदास जयंती पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी द्वारा दी गई सीख समाज के लिए अनमोल धरोहर है। उन्होंने लोगों को कर्म की उपासना करना सिखाया। उन्होंने बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। ईमानदारी से अपना कर्म करना ही भगवान की सच्ची भक्ति है। भगवान के बनाए इंसानों की सेवा करना ही सच्ची उपासना है। उन्होंने बताया कि इंसान को सदा सदकर्म और सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए। संत रविदास जी ने गहन अध्यात्म को सरल भाषा में समाज को समझाया और उसे आम जीवन में उतारने का रास्ता लोगों को दिखाया।


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर गुरू रविदास व बाबा साहेब को नमन किया और लोगों को संतों और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के विचारों की रौशनी की भारतवर्ष को आज भी उतनी ही जरूरत है, जितनी साढ़े छह सौ साल पहले थी। सांसद दीपेंद्र ने आज महम हलके के निंदाना गांव स्थित जय दादा दियाला वाला मंदिर के विशाल भंडारे में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा, झज्जर से विधायक गीता भुक्कल, मंजीत मोखरा, अनिल मेहरा और बलवान रंगा समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

-रोहतक की कानून व्यवस्था पर जताई गहरी चिंता

इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा और खासकर रोहतक की कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट, डकैती और हत्या जैसी वारदातें रोहतक में रूटीन की घटनाएं हो गई हैं। पिछले दिनों अखाड़े में हुई 6 लोगों की हत्या ने पूरे देश को दहला दिया था। पिछले एक हफ्ते में 3 ज्वेलर्स से डकैती की वारदात हो चुकी हैं। हरियाणा में रोज 3 से 4 हत्याएं, 100 से ज्यादा चोरी, वाहन चोरी, लूट, डकैती, फिरौती जैसी वारदातें होती हैं। अपराधी बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं। माहौल यह हो गया है कि अपराधी बेखौफ और आमजन खौफ के साए में जी रहा है।

-आत्मनिर्भरता की आड़ में जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ना चाहती है सरकार


इतना ही नहीं दीपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन के प्रति सरकार के रवैए की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि एमएसपी और मंडी सिस्टम की वजह से खेती आत्मनिर्भर है। सरकार किसानों से ये व्यवस्था छीनकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना चाहती है और किसान को आत्मनिर्भर की बजाए कंपनी-निर्भर बनाना चाहती है। इससे ना केवल किसान बर्बाद होगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान होगा। किसान सरकार से कोई बहुत बड़ी मांग नहीं कर रहे, वो तो बस इतना चाहते हैं कि उन्हें उसकी फसल का लाभदायक मूल्य मिले। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि सरकार में नैतिकता नाम की चीज़ नहीं बची है। 250 कुर्बानियों के बावजूद सरकार आंदोलन का मजाक उड़ा रही है। लेकिन इतनी शहादतें देने के बाद भी किसान शान्ति के मार्ग से नहीं भटका। ये किसानों की नैतिक जीत और सरकार की नैतिक हार है।

राज्यसभा सांसद ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे। वक्त के साथ लगातार किसान आंदोलन विस्तार लेता जा रहा है। ऐसे में सरकार और किसान हित में यही होगा कि सरकार जल्द से जल्द आंदोलनकारियों की मांग माने। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads