गांव अलीपुरा में ग्रामीणों ने लडडू बांटकर खुशियां मनाई
हमारी खासपेश ‘जज्बे को सलाम’ में आज हम आपको एक ऐसी ही
शख्सियत से मिलवाने जा रहे हैं। हरियाणा रोडवेज में बस कंडक्टर के पद पर कार्यरत
गांव अलीपुरा निवासी अनुज कुमार मंढाण एसएससी बोर्ड (SSC
Board) द्वारा घोषित परिणामों के
बाद अब पंचायत अधिकारी के पद पर नियुक्त होने जा रहें है। किसान परिवार से संबंध
रखने वाले अनुज कुमार गांव अलीपुरा के पूर्व सरपंच रणधीर सिंह के बेटे है।
अनुज कुमार का
कहना है कि 2015 में सरकार ने पंचायत अधिकारी के 61 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
जिसके बाद 21 दिसंबर 2017 को उन्होने पंचायत अधिकारी के तौर पर एसएससी बोर्ड में
इंटरव्यु दिया। जिसके बाद भर्ती को लेकर मामला माननीय हाईकोर्ट चंडीगढ़ में अटका
रहा। अब एसएससी बोर्ड (SSC Board) ने परिणाम घोषित किया है।
जिसके बाद उन्हे पंचायत अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिली है। 2-3 दिन तक उन्हे
पंचायती विभाग की ओर से स्टेशन अलॉट किया जायेगा। जिसके बाद वह उस स्टेशन पर अपनी
सेवाएँ देगें।
14 दिसंबर 2018 को रोडवेज में कंडक्टर के पद पर भर्ती हुए थे। लगभग 2 वर्ष कंडक्टर के पद पर रहने के बाद अनुज कुमार अब पंचायती विभाग में पंचायत अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएँ देगें। 26 वर्षिय अनुज कुमार के पंचायत अधिकारी नियुक्त होने पर गांव अलीपुरा में ग्रामीणों ने लडडू बांटकर खुशियां मनाई।