दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
नेशनल डेस्क : दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए । भूकंप के झटके 10:34 पर महसूस किए गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गये । भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है । भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में जमीन से 80 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है । भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई है और वह अपने घरों से बाहर निकल गए हैं ।
समाचार एजेंसी राइटर की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान- शिंजियांग सीमा क्षेत्र में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई । वही समाचार एजेंसी एएनआई राजस्थान में आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर में इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है ।
आपको बता दें कि इससे पहले आज ही राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई थी । राजस्थान में सुबह 8:01 पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर के 420 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था।
फिलहाल गनीमत यह है कि अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है
.png)


