ग्रामीणो ने की जल्द से जल्द मुरम्मत करवाने की मांग
ग्रामीणो की मांग है कि सडक़ की मुरम्मत का कार्य जल्द से जल्द
करवाया जाए। गांव भगवानगढ़ निवासी विनोद राणा, कुलदीप सिंह, विजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, रचनी देवी इत्यादि
ने बताया कि करीब 5 वर्ष पहले बने रादौर गुमथला मार्ग की हालत अब
खस्ताहाल हो चुकी है। क्योंकि इस मार्ग से हर दिन सैंकड़ो की संख्या में रेत से
लदे वाहन गुजरते है। भारी वाहनो के कारण जगह जगह से सडक़ मार्ग टूट चुका है। जिससे
आए दिन हादसे भी हो रहे है। इतना ही नहीं सडक़ के किनारो दब जाने से बरसात का पानी
वहां पर कई दिनो तक खड़ा रहता जिससे लोगो की दुकानो व मकानो की दीवारो को भी
नुकसान पहुंच रहा है।
कई बार वह विभाग के अधिकारियो से इस सडक़ की मुरम्मत करवाने की
मांग की चुके है लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे न केवल राहगीरो
को बल्कि स्थानीय लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंनें मांग की
कि जल्द से जल्द सडक़ मार्ग की मुरम्मत करवाई जाए।
.png)


