तथाकथित किसान नेता अपना वजूद बचाने के लिए किसानो को बहका रहे है
BY: Ravinder Saini
लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर इस मसले का हल निकालने के प्रयास में जुटे हुए है। किसानो के साथ होने वाली अगली बातचीत में इस मसले का कोई न कोई सकारात्मक हल निकलेगा। यह शब्द पूर्व विधायक पवन सैनी ने कहे। पवन सैनी सोमवार को पूर्व चेयरमैन डा. ऋषिपाल सैनी के कार्यालय पर पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।
इस अवसर पर पवन सैनी ने कहा कि तीनो कृषि कानून किसानो की खुशहाली व समृद्धि के लिए लाए गए है। जिससे किसानो की आय 2022 तक दोगुनी की जाएगी। इन कानूनो के माध्यम से किसानो को अपनी फसल को बेचने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध करवा जाने का प्रयास है जिससे कि किसान को अधिक फायदा मिल सके। किसान आंदोलन में देशविरेाधी लोग शामिल हो चुके है, जो कि उस तिरंगे को अपमानित करने का कार्य कर रहे है जिसके लिए देश के लाखो जवानो ने अपनी कुर्बानी दी थी। यह सब जनता के सामने आ चुका है और जनता भी अब इसको समझ चुकी है।
वही, देशविरोधी लोग बेनकाब होने शुरू हो गए है।
ऐसे लोगो को सख्त सजा भी मिलनी चाहिएं जो कि किसानो के नाम पर देश के विरूद्ध
कार्य करने का प्रयास कर रहे है। उन्होनें कहा कि हमारे देश का किसान भोला भाला है
और इसी बात का फायदा वह लोग उठा रहे है जो जनता द्वारा चुनाव के माध्यम से नकारे
जा चुके है। लेकिन सरकार किसानो का किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने देगी। न केवल
देशविरोधी लोगो को इसका सबक सिखाया जाएगा बल्कि किसानो की आड़ लेकर अपनी राजनीतिक
चमकाने का प्रयास कर रहे लोगो के मंसूबे भी जनता के सामने लाए जाएगें। मौके पर डा.
ऋषिपाल सैनी, बख्शीश पूर्णगढ़, मदन सैनी पूर्व सरपंच, रूपचंद बकाना
इत्यादि मौजूद थे।
.png)


