कपिल ने खुद ट्विटर पर यह खुशखबरी अपने फैन्स से शेयर की
City Life Haryana। नेशनल डेक्स : टीवी जगत के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के घर फिर से खुशियों ने दस्तक दी है। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपने घर बेटे के जन्म की जानकारी दी है। साथ ही एक्टर ने अपने फैंस को उनकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा है। कपिल शर्मा के दूसरी बार पिता बनने के उनके ऐलान के बाद हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
- कपिल शर्मा ने किया ट्वीट..
कपिल शर्मा के
ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनके फैन उन्हें दूसरे बच्चे के जन्म पर शुभकामनाएं दे
रहे हैं। मालूम हो कि यह कपिल शर्मा की दूसरी संतान है। इससे पहले गिन्नी चतरथ ने 2019
में अपनी बेटी को जन्म दिया था। उनकी बेटी का
नाम अनायरा है। कपिल अक्सर अपनी बेटी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।