CM ने नई योजनाएं लागू करने की भी की घोषणा
स्थानीय कार्यक्रम गुरू रविदास मंदिर खालसा कॉलेज रोड़ पर आयोजित किया गया -विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला वासियों को गुरू रविदास जंयती की मुबारकबाद दी
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास के 644वें प्रकाशोत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर चण्डीगढ़ में किया गया । मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियों कांफ्रैंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के प्रतिभागियों को जयंती की मुबारकबाद दी और प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी की।
स्थानीय कार्यक्रम श्री गुरू रविदास मंदिर खालसा कॉलेज रोड यमुनानगर में गुरू रविदास प्रबंधक सभा के सहयोग से आयोजित किया गया । हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, उपायुक्त मुकुुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल, नगराधीश हरप्रीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक बीबीयान, डी.एस.पी. श्रीमती सुरेन्द्र कौर व अन्य गणमान्य लोगों ने गुरू रविदास जी को नमन किया और श्रद्घालुओं को जंयती की मुबारकबाद दी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के नाम अपने सम्बोधन में कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास जी ने अपने समय काल में मानवता को अध्यात्मिक संदेश देने के साथ-साथ कर्म करने के लिए भी पे्ररित किया। उन्होंने कहा कि उनके समय काल में समाज में जात-पात, छुआछुत और धर्म के नाम पर आडम्बर जैसी बुराईयां व्याप्त थी और उन्होंने ऐसे समय में मानवता को सदमार्ग पर चलने और अपने कर्तव्यों को पुरा करते हुए एक ईश्वर की अराधना करने के लिए प्रेरित किया।
उस समय काल में गुरू रविदास जी के साथ-साथ संत कबीर, मीरा बाई, श्री गुरू नानकदेव जैसे गुरूओं, संतों और महापुरूषों ने मानवता का मार्ग दर्शन किया और निराश हो चुकी मानवता का मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने गुरू रविदास जी के जीवन काल से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश वासियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आर्दश समाज की स्थापना में सहयोग करने का आह्वान किया।