Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर – धूम-धाम से मनाई रविदास जयंती

मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ भंडारे आयोजित कि गए शोभा यात्रा भी निकाली गई


City Life Haryanaरादौर :  क्षेत्र में रविदास जयंती की धूम रही। जगह जगह रविदास मंदिरो में हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। गांव कांसापुर, भोगपुर, कांसली व माडल टाउन करेड़ा में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रमो में पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने शिरकत की और संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर संत चरणों में नमन किया। पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर झंडे की रस्म भी अदा की। कार्यक्रमों में पहुंचने पर  पूर्व मंत्री का आयोजको द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया तथा शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने अपने संबोधन में कहा कि संत किसी एक समाज के नहीं होते अपितु हर वर्ग, हर समाज उनसे प्रभावित होता है। हमें संतों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे बढऩा चाहिए। संत रविदास अपने कर्म को प्राथमिक महत्व देते थे। उनका मानना था की अगर इन्सान मन से अच्छा है तो उसके हृदय में ही गंगा का वास है। मौके पर मंडल अध्यक्ष हरपाल काम्बोज, संजीव वर्मा, जगदीश बब्बर, नरेश शर्मा, गुलशन कुमार, राम स्वरूप, पूर्णी देवी, पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सोमनाथ, विधी चंद, गुरनाम सिंह, मेहर चंद, हरिराम, जयकिशन, सतपाल इत्यादि मौजूद थे।


रादौर के वार्ड नंबर 4 हरिजन बस्ती में संत शिरोमणि गुरू रविदास महासभा की ओर से रविदास मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। जिसमें बस्ती के लोगो व गणमान्य लोगो ने हिस्सा लिया और हवन यज्ञ में आहुति डालकर क्षेत्र के लोगो की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री धनपत सैनी व समाजसेवी अमनदीप छोटाबांस ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हवन यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ और महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन किएं गए।

आयोजक टीम ने मुख्यातिथि धनपत सैनी व अमनदीप छोटाबांस के स्मृति चिह्नं व सरोपा भेंटकर सम्मानित किया। धनपत सैनी ने कहा कि संत रविदास सर्व समाज के सर्वप्रिय है। उनका हर वर्ग सम्मान करता है और उनकी शिक्षाओ से प्ररेणा लेता है उन्होंने अपनी शिक्षाओ से समाज को मानवता का पाठ पढाया। उनकी शिक्षाएं पूरे विश्व के लिए हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका अदा करती रहेगी। मौके पर प्रधान हरविन्द्र रादौर, राधेश्याम, अमनदीप छोटाबांस, राजकुमार, रणजीत, सुदेश कुमार, रवि व प्रदीप इत्यादि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads