Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर - ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में द्वितीय वर्ष के छात्रो ने प्रथम वर्ष के छात्रो का स्वागत किया

चेयरमैन सीए एस.के जिंदल ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की


City Life Haryanaरादौर :  ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें द्वितीय वर्ष के छात्रो ने प्रथम वर्ष के छात्रो का स्वागत किया। इस दौरान संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें छात्रो ने अपने भांगड़ा, डांस, गायन, ड्रामा व स्टैंडअप कॉमेड़ी से समां बांधा।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन सीए एस.के जिंदल व ट्रेजरर साहिल जिंदल ने ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डा. आरएस शर्मा, प्रिसिंपल पूजा अरोड़ा व निदेशक अक्षय अग्रवाल ने की।

इस अवसर पर चेयरमैन सीए एस.के जिंदल ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्रो से इस प्रकार के कार्यक्रमो में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्र रितेश को मिस्टर व सिमरन को मिस फ्रैशर चुना गया। जबकि फार्मेसी से उदित मिस्टर व कोमल मिस फ्रैशर रहे। जबकि इंजीनियरिंग से मिस्टर ईव अभिषेक व छात्रा शेहरूनिसा मिस ईव रही। मॉडलिंग में विवेक को मिस्टर पर्सनेलिटी व तनु मिस पर्सनेलिटी चुनी गई। जिन्हें एसके जिंदल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन एस.के जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रो में न केवल उत्साहवर्धन होता है बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति से जुडऩे का मौका भी मिलता है। इससे उनका चहुमुंखी विकास भी संभव है।


यह कार्यक्रम छात्रो में सर्वांगीण विकास करने में सहायता करते है। इससे छात्रो को  मंच पर आने का मौका मिलता है और उनका हौंसला बढ़ता है। इसलिए छात्रो को इस प्रकार के कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। संस्थान की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित कर छात्रो को उनमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिससे उनका तनाव भी दूर रहता है और वह शिक्षा की ओर अपना ध्यान अधिक आकृर्षित कर सकते है।

मौके पर महेश वर्मा, भूपिन्द्र सिंह, गगनदीप कौर, स्मित नरवाल, हरप्रीत कौर, सनील, संतोष, पंकज, कोमल आहुजा, निशा ग्रेवाल, कुलविन्द्र, दीक्षा, संजय पुंडीर, हसंराज, सुरेन्द्र व पलविन्द्र इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads