चेयरमैन सीए एस.के जिंदल ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन सीए एस.के जिंदल व
ट्रेजरर साहिल जिंदल ने ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डा. आरएस शर्मा, प्रिसिंपल पूजा
अरोड़ा व निदेशक अक्षय अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर चेयरमैन सीए एस.के जिंदल ने छात्रो के उज्जवल भविष्य
की कामना की और छात्रो से इस प्रकार के कार्यक्रमो में भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में छात्र रितेश को मिस्टर व सिमरन को मिस फ्रैशर चुना गया। जबकि
फार्मेसी से उदित मिस्टर व कोमल मिस फ्रैशर रहे। जबकि इंजीनियरिंग से मिस्टर ईव
अभिषेक व छात्रा शेहरूनिसा मिस ईव रही। मॉडलिंग में विवेक को मिस्टर पर्सनेलिटी व
तनु मिस पर्सनेलिटी चुनी गई। जिन्हें एसके जिंदल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन एस.के जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि इस
प्रकार के कार्यक्रम से छात्रो में न केवल उत्साहवर्धन होता है बल्कि उन्हें अपनी
संस्कृति से जुडऩे का मौका भी मिलता है। इससे उनका चहुमुंखी विकास भी संभव है।
मौके पर महेश वर्मा, भूपिन्द्र सिंह, गगनदीप कौर, स्मित नरवाल, हरप्रीत कौर, सनील, संतोष, पंकज, कोमल आहुजा, निशा ग्रेवाल, कुलविन्द्र, दीक्षा, संजय पुंडीर, हसंराज, सुरेन्द्र व पलविन्द्र इत्यादि मौजूद थे।