पंचायती भूमि
पर खाई खोदकर रास्ते बंद करते सरपंच व अन्य अधिकारी
City
Life Haryana। यमुनानगर/खिजराबाद : ग्राम पंचायत भूडकलां की पंचायती भूमि पर अवैध
खनन पर लगाम लगाने के लिए सरपंच भूडकलां व बीडीपीओ कार्यालय प्रताप नगर के
स्टाफ द्वारा रास्तों पर खाईयां खुदवा दी गई हैं। उक्त एरिया में
चोरी छुपे अवैध खनन किया जाता रहा है।
ग्राम पंचायत
भडूकलां के पास मांडे वाला,
भूडकलां,
कोहली वाला आदि गांव में सैकड़ों एकड जमीन है। जिस पर अवैध खनन
माफिया की नजरें गड़ी हुई है। गत वर्षो में पंचायती जमीन के बहुत बड़े एरिया में अवैध माइनिंग की जा चुकी है। कुछ दिन पूर्व
प्रदेश के माइनिंग डायरेक्टर व एसआई टीम के
तबादले के बाद खनन क्षेत्र में
हलचल देखी जा रही है।
अवैध खनन की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से पंचायती भूमि को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर
खंदके खुदवा दी गई हैं। सरपंच मोहनलाल ने बताया कि पंचायती जमीन के रास्तों पर खाई खुदवाई गई हैं। ताकि अवैध खनन की घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर ग्राम सचिव संदीप कुमार, पूर्व सरपंच सुभाष चंद्र, संदीप नंबरदार मौके पर मौजूद रहे। फोटो पंचायती
भूमि पर खाईयां खुदवाते सरपंच व ग्राम सचिव।