Haryana
Government has issued posting orders of three IAS Officers with immediate
effect.
City
Life Haryana।चंडीगढ : हरियाणा सरकार ने
तुरंत प्रभाव से 5
आईएएस अधिकारियों
के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए।
पीसी मीणा
कौशल विकास एवं
औद्योगिक परीक्षण और रोजगार विभाग के महानिदेशक और सचिव तथा वित्त विभाग के सचिव
पीसी मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सीपीग्राम पीजी पोर्टल के नोडल
अधिकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया।
निदेशक, आयुष और
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव
अतुल कुमार को हरियाणा राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है।
आमना तसनीम
निदेशक, भूमि जोत
चकबंदी एवं भू-रिकॉर्ड तथा विशेष अधिकारी एवं विशेष एल.
ए.
ओ राजस्व एवं
आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव तथा वित्त विभाग के विशेष सचिव व सीपीग्राम पीजी
पोर्टल की नोडल अधिकारी आमना तसनीम को निर्देशक, भूमि जोत चकबंदी एवं भूमि रिकॉर्ड
तथा विशेष अधिकारी (
मुख्यालय)
एवं विशेष एल.
ए.
ओ तथा रातस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव लगाया
गया है।सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया
सोनीपत के
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जगदीश शर्मा की प्रशिक्षण
अवधि के दौरान नगर निगम, सोनीपत के आयुक्त तथा सोनीपत के जिला नगर आयुक्त का
कार्यभार सौंपा गया है।हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी
हिसार की
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अशोक कुमार गर्ग की
परीक्षण अवधि के दौरान नगर निगम, हिसार के आयुक्त तथा हिसार के जिला नगर आयुक्त का
कार्यभार सौंपा गया है।