नगर निगम के 993 फ्रंट लाइन कर्मियों को लगाए जाएंगे कोविड वैक्सीन के टीके
सबसे पहले मेयर मदन चौहान, आयुक्त धर्मवीर सिंह, कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव, नगर पालिका कर्मचारी संघ के महासचिव मांगे राम को कोविड-19 की पहली डॉज लगाई गई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सफाई
निरीक्षकों व सफाई कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। नगर निगम के 993 कर्मचारियों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई जानी है।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि
कोरोना की वैक्सीन पूर्ण रूप से सूरक्षित है। यह भारत में बनी वैक्सीन है। इसे लगवाने को लेकर कोई भी
घबराये नहीं। इसको लेकर कुछ लोग मिथ्या फैला रहे है कि वैक्सीन लगाने के बाद बीमार
हो जाते है। यह सभी मिथ्याएं गलत है। उसने खुद सबसे पहले वैक्सीन का टीका लगवाया।
ताकि कोई घबराये नहीं।
जिले में स्वास्थ्यकर्मियों
के प्रथम चरण के टीकाकरण का आरम्भ स्वयं सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा अपना
पहली डॉज का टीका लगवा कर किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कमजदीप गोयल समेत
विभिन्न विभागों के अध्यक्ष यह टीका लगवा चुके है। अभी तक जिन भी कर्मचारियों का
टीकाकरण किया गया, वे सभी स्वस्थ्य है। पहले चरण का टीकाकरण सफल रहा। इसलिए सभी अपना टीकाकरण
अवश्य करायें ताकि उनके प्रतिरक्षित होने से घर में रहने वाले बुजुर्गों व बच्चों
का कोरोना से बचाव किया जा सके।
नगर निगम आयुक्त धर्मवीर
सिंह ने बताया कि पहले चरण का टीकाकरण अभी चल रहा है, इसकी पहली डॉज लगाई जा
चूकी है तथा 28 दिन
उपरान्त सभी लाभार्थियों को पूनः कोविड-19 की दूसरी डॉज लगाई जायेगी। सिविल सर्जन डॉ. विजय
दहिया ने बताया कि पहले चरण के साथ-साथ कोविड-19 के दूसरे चरण का टीकाकरण भी आरम्भ किया जा चुका है, जिसके तहत कुल 3368 लाभार्थियों का टीकाकरण
किया जाना है, जिनमें 2355 पुलिस व अर्धसैनिक बल से, नगरनिगम के 993 व सैनिकबल के 20 लाभार्थियों का डॉटा
कोविन पॉर्टल पर दर्ज किया गया है। जिन्हें कोरोना का टीका लगाया जाना है।
.png)


