बसन्त का जश्न मनाते नजर आए गृह मंत्री अनिल विज
CITY LIFE HARYANA | अंबाला: देशभर में आज बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी मौके पर सूबे के गृह मंत्री अनिल विज भी बसन्त का जश्न मनाते हुए नजर आए। अक्सर सख्त दिखने वाले विज का आज अलग ही अंदाज देखने को मिला। दरअसल बसन्त पंचमी की परंपरा पर अमल करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने आज पतंग उड़ाकर देश की GDP के लिए कामना की। विज ने कहा कि जैसे आज पतंग ऊपर जा रही है ऐसे ही देश की GDP ऊपर जाए और देश भी प्रगति की राह पर आगे बढ़े।