पत्नी ही निकली पति की हत्यारी
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को पहले उतारा मौत के घाट और फिर अपने ही घर के स्टोर रूम में उसकी कब्र खोद दफना दिया । सनसनीखेज खबर हरियाणा के यमुनानगर से है जहाँ पत्नी की इस साजिश का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने करीब एक महीने बाद शव को स्टोर रूम में खुदाई कर निकाला। इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
CITY LIFE HARYANA
यमुनानगर में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ प्रेमी के साथ साजिश रच कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नही पति की मौत के बाद उसे ढूंढने का ड्रामा भी करती रही । लेकिन इस ड्रामे का जब अंत हुआ तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि महिला ने अपने प्रेमी के साथ हत्या की ऐसी प्लानिंग की थी कि जिसका शायद किसी को पता नही चलता । लेकिन अपराधी की चालाकी कभी कभी उसके लिए ही फंदा साबित होती है जैसा कि इसमे हुआ । अब महिला और उसका प्रेमी सलाखों के पीछे है।
आपको बताते है हत्या के इस ख़ौफ़नाक मंजर की पूरी कहानी
लगभग 1 महीने से गायब खिजराबाद निवासी तिलक राज की पत्नी पलो देवी व उसके प्रेमी सोहेल खान ने गला दबाकर तिलक राज की हत्या कर दी और शव घर स्टोर में ही दफना दिया । 14 जनवरी 2021 से लापता था तिलक राज। तिलक राज बल्ले वाला क्रेशर जोन में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था हर रोज की तरह वह बल्ले वाला मजदूरी के लिए जाता था। उसकी पत्नी पालो देवी व उसकी एक लगभग 2 वर्षीय पुत्री है उसके लापता होने के बाद परिवार वालों ने वह आस-पड़ोस के लोगों ने उसे काफी ढूंढने की कोशिश की। जब काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं लगा तो तिलक राज की पत्नी पलो देवी ने दिनांक 22 जनवरी 2021 को तिलक राज की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना खिजराबाद में दर्ज करवाई जिसमें उसने बताया कि उसका पति तिलक राज 14 तारीख से लापता है।
CITY LIFE HARYANA
गांव वालों ने तिलक के सगे संबंधियों ने अपने तौर पर तिलक की हर जगह पर तलाश की लेकिन तिलक का कहीं भी कोई पता नहीं लगा गांव वालों के साथ तिलक की पत्नी भी थाने में तिलक के बारे में पूछती हुई। जब तिलक की तलाश करते हुए सगे संबंधी इधर उधर ढूंढने पर भी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली । तिलक के परिवार वालों को पड़ोसियों से पता चला कि कि तिलक के घर सोहेल खान का बहुत आना जाना था तिलक राज उसी के साथ बल्ले वाला क्रेशर जोन में गाड़ी मजदूरी करने जाता था और सोहेल खान तिलक राज के पीछे से भी तिलक राज की पत्नी पलो देवी के पास काफी आना-जाना था तो तिलक राज की बहन को व अन्य परिवार वालों और गांव वासियों को उसकी पत्नी पलो देवी पर शक हुआ और उन्होंने ये बात पुलिस को बताई।
CITY LIFE HARYANA