अब तक 697 फ्रंट लाईन वर्कर को पहले टीका लगाया जा चुका है
डा. विजय परमार ने बताया कि वैक्सीन टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। पहले चरण में फ्रंट लाईन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है। अब तक 697 फ्रंट लाईन वर्कर को पहले टीका लगाया जा चुका है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द पहले चरण में शामिल सभी कर्मचारियो को टीका लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज भी टीका लगाने में रूचि नहीं दिखा रहे है। जबकि इससे किसी भी प्रकार के डरने की जरूरत नहीं है। देश में बनी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कारगार है। इसलिए अपनी बारी आने पर हमें टीका अवश्य लगवाना चाहिए।