प्रत्येक बच्चे की मदद को तत्पर चाइल्ड लाइन
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : चाइल्ड लाइन टीम की ओर से सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल अधिकार संरक्षण जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें चाइल्ड लाइन की समन्वयक शैफाली ने उपस्थित सभी बच्चों व अध्यापकों को बाल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है। यह उन बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है। कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर या बच्चे से काम करवाकर उसकी मजदूरी न दी गई हो , रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो तुरंत कोई भी व्यक्ति 1098पर काॅल करके बच्चे की मदद कर सकता हैं।
चाइल्ड लाइन की निर्देशिका डॉ अंजु वाजपेई ने कहा कि बच्चों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सबको आगे आना चाहिए 1098 एक ऐसा नम्बर है जो बच्चों का सच्चा साथी है । यह हर तरह की मुसीबत से बच्चों को बचाता व कठिन परिस्थितियों में फंसे बच्चों की तत्काल सहायता करता है । सभी बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी व बच्चों में बढ़ रही नशावृत्ति पर भी बताया गया और इससे बचाव के बारे में भी जागरूक किया। स्कूल की प्रिंसिपल चन्द्र प्रभा जी ने चाइल्ड लाइन के इस कार्य की सराहना की और कहा कि हम सभी को बच्चों की मदद के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए। जिससे सभी बच्चों को उनके अधिकार मिल सके।