CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा में गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला । अब इस मामले में यमुनानगर पुलिस की बनी एसआईटी ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में
में गिरफ्तार कंप्यूटर आपरेटर अमित जिसे इस फर्जी वाड़े का मास्टर माइंड कहा जा रहा और जगाधरी ई दिशा केंद्र का एमआरसी राजेंद्र डांगी का रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया।
इससे पहले एसआइटी ने अमित, एमआरसी राजेंद्र डांगी व रिमांड पर लिए सुनील चिटकारा और एमआरसी संजीव को भी आमने सामने बिठाकर पूछताछ की। फिलहाल सुनील चिटकारा दस दिन के रिमांड पर है । इसके साथ ही कुछ एजेंटों के नाम पुलिस को मिले हैं। अब इन्हें भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा। अमित व राजेंद्र डांगी का पांच दिन का रिमांड पूरा हो गया। अब उन्हें फिर से पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसआईटी को उम्मीद है कि इस जांच में कई और बड़े खुलासे होंगे।धीरे धीरे इस मामले की परतें खुल रही है।