मकान मालिक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जगाधरी गया हुआ था
जठलाना पुलिस को दी शिकायत में गुमथला निवासी राजबीर
वह गाड़ी चलाने का कार्य करता है। 15 फरवरी
की रात्रि वह जगाधरी मेंं अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह में भाग लेने के लिए
गया था। परिवार के सदस्य भी उसके साथ ही थे। 16 फरवरी
को सुबह वह शादी समारोह में भाग लेकर वापिस लौटा तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ
है और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है। जांच की तो पाया कि वहां से सोने के गहने व
नगदी गायब थी। जिससे उन्हें करीब 1 लाख
रूपए का नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी
कार्रवाई शुरू कर दी है।