दुकानदारों से भारत व्यापार बंद का हिस्सा बनने की अपील
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष व व्यापारियों ने बाजारों में एक-एक दुकान पर जा कर व्यापारियों से मुलाकात की और 26 फरवरी शुक्रवार के भारत व्यापार बंद का हिस्सा बनने की अपील की और सभी दुकानदारों से 26 फरवरी शुक्रवार को भारत व्यापार बंद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा । राजेन्द्र बजाज ने कहा कि सरकार की तानाशाही नीतियों का विरोध करेंगे। सरकार अपनी नितियों का चिन्तन करे। व्यापारी वर्ग ने कहा सरकार तानाशाही नीतियों से स्थानीय व्यापारियों को समाप्त कर विदेशी निवेश को और बड़े घरानों को लाभ पहुंचा रही है। महेंद्र मित्तल ने कहा कि 26 फरवरी शुक्रवार के बंद को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है और प्रत्येक दुकान तक पहुंचकर अपील की जा रही है कि बाजार बंद रखकर तानाशाही नीतियों का विरोध करें। इस अभियान से सभी व्यापारी स्वयं आकर जुड़ रहे हैं। जो कि इस बात का सूचक है कि सरकार की तानाशाही नीतियों से छोटे मध्यम स्थानीय व्यापारी सभी त्रस्त हैं।
सरकार ने जीएसटी में बहुत जटिलताएं एवं सजा व अन्य प्रावधान जोड़ दिए हैं। हरियाणा में नगर निगम ट्रेड लाइसेंस की तानाशाही नीतिया, पैट्रोल डीजल, राशन, गैस सिलेंडर के दाम आसमान को छूते जा रहे हैं। इन सब नीतियों को लेकर 26 तारीख का बंद पूरे भारतवर्ष में रहेगा। महेंद्र मित्तल ने अपील की सभी व्यापारी शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर एकजुट होकर व्यापारी एकजुटता का प्रदर्शन करें। जिससे आने वाली समस्याओं से बचा जा सके। इस मौके पर राजेंद्र बजाज, दीपक कपूर, संजय मित्तल, राकेश मिंटू, अश्वनी शर्मा, राकेश गर्ग, वरुण गर्ग, इंद्रजीत शर्मा, कक्कड़ जी आदि व्यापारी उपस्थित रहे