MRC फिर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा में गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में जांच के बाद अब धीरे धीरे परतें खुलने लगी है। इस मामले में यमुनानगर पुलिस की एसआईटी ने आज एक बार फिर से एमआरसी राजिंदर के रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश कर फिर से उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने राजिंदर से कुछ पैसों की रिकवरी भी की है। एसआईटी के सदस्य और एसएचओ सिटी सुखबीर सिंह का कहना है कि इस मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते है अब इस फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड अमित, जो कि सीआईए सिरसा में रिमांड पर था उसे प्रोडक्शन वारंट पर एसआईटी यमुनानगर लेकर आएगी। अमित और एमआरसी राजिंदर से आमने सामने पूछताछ की जाएगी जिससे इस केस की परतें खुलेंगी। एसआईटी इस मामले में गाड़ियों की फिजिकल वेरीफिकेशन के साथ साथ गाड़ियों को रिकवर करने का प्रयास भी कर रही है।
सिटी लाइफ हरियाणा
हरियाणा में गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में एसआईटी ने जगाधरी ई दिशा केंद्र के एमआरसी का रिमांड खत्म होने पर आगे की जांच और पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। एसआईटी सदस्य व सिटी एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में
आज एमआरसी राजेंद्र डांगी जो कि पहले से ही गिरफ्तार था, उसे फिर से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । एमआरसी रजिंदर से कुछ पैसों की रिकवरी हुई है । जो फाइल्स इन में गड़बड़ी थी रिकॉर्ड रूम में जाकर वह खंगाली गई है । कुछ फाइल अभी मिली हैं और अभी जांच चल रही है। अब फिर से राजेंद्र डांगी को रिकॉर्ड रूम में ले जाकर दूसरी फाइलों को भी ढूंढा जाएगा ।
सिटी लाइफ हरियाणा
इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड अमित सिरसा सीआईए में रिमांड पर था उसे प्रोडक्शन वारंट पर यमुनानगर लाने के लिए हमारी एक टीम गई हुई है । अमित और एमआरसी राजेंद्र को आमने सामने बिठा कर पूछताछ की जाएगी। उससे कुछ ना कुछ इस केस में नया निकल कर सामने आएगा ,एसआईटी पुरे मामले की जांच कर रही है।
वीडियो देखें