Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर – केन्द्र सरकार ने 2022 तक किसानो की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है : नायब सैनी

विपक्षी दल अनाप-शनाप की ब्यानबाजी कर लोगो को बरगलाने का प्रयास कर रहे

BY: Ravinder Saini 

City Life Haryanaरादौर :  कुरूक्षेत्र सासंद नायब सैनी बुधवार की देर शाम गांव बकाना पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सासंद नायब सैनी ने कार्यकर्ताओ की कुछ समस्याओ का मौके पर ही समाधान किया तो कुछ के लिए अधिकारियो को जल्द समाधान के निर्देश दिए। जिसके बाद वह रादौर में भाजपा नेता श्रवण जौहर के पुत्र दिनेश जौहर के शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे। जहां उन्होनें वर वधु को आर्शीवाद दिया।

बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए सासंद नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। बीते दिनो जहां सरकार ने बजट में हर वर्ग के लोगो का ध्यान रखा है वहीं कोरोना काल में हुए नुकसान से भी उभरने की योजना बजट में बनाई गई है। लोगो पर इसका बोझ न पड़े इसके लिए भी बजट में पूरा ध्यान रखा गया है। सरकार जिन तीन कृषि कानूनो को लेकर आई है वह किसानो के हित में है लेकिन विपक्षी दलो इसे हजम नहीं कर पा रहे है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार ने 2022 तक किसानो की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और कृषि कानून उसी लक्ष्य की एक कड़ी है। सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग के लोगो को सरकार की योजनाओ का लाभ मिले। लेकिन विपक्षी दल अनाप शनाप की ब्यानबाजी कर लोगो को बरगलाने का प्रयास कर रहे है। देश की जनता सब जानती है इसलिए वह विपक्ष की बातो में आने वाली नहीं है। मौके पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, डा. ऋषिपाल सैनी, हरपाल मारूपुर, धनपत सैनी, हैप्पी खेड़ी, श्रवण जौहर, विजय कांबोज, विरेन्द्र चानना, हरपाल सैनी, मुकेश, अशोक जोहल, विजय धीमान इत्यादि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads