विपक्षी दल अनाप-शनाप की ब्यानबाजी कर लोगो को बरगलाने का प्रयास कर रहे
BY: Ravinder Saini
City
Life Haryana।रादौर : कुरूक्षेत्र सासंद नायब सैनी बुधवार की देर शाम
गांव बकाना पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी। इस
दौरान सासंद नायब सैनी ने कार्यकर्ताओ की कुछ समस्याओ का मौके पर ही समाधान किया
तो कुछ के लिए अधिकारियो को जल्द समाधान के निर्देश दिए। जिसके बाद वह रादौर में
भाजपा नेता श्रवण जौहर के पुत्र दिनेश जौहर के शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे।
जहां उन्होनें वर वधु को आर्शीवाद दिया।
बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए सासंद
नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। बीते दिनो जहां
सरकार ने बजट में हर वर्ग के लोगो का ध्यान रखा है वहीं कोरोना काल में हुए नुकसान
से भी उभरने की योजना बजट में बनाई गई है। लोगो पर इसका बोझ न पड़े इसके लिए भी
बजट में पूरा ध्यान रखा गया है। सरकार जिन तीन कृषि कानूनो को लेकर आई है वह किसानो
के हित में है लेकिन विपक्षी दलो इसे हजम नहीं कर पा रहे है।