यह परीक्षा छात्रो को देनी अनिवार्य है
BY: Ravinder Saini
फरवरी में परीक्षा होने के बाद मार्च में दोबारा यह परीक्षा ली
जाएंगी। राजकीय स्कूल के कार्यकारी प्रिसिंपल महकार सिंह ने बताया कि 15 फरवरी से स्कूल में 10वीं व 12वीं के छात्रो का स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट
(सेट)लिया जा रहा है। यह परीक्षा छात्रो को देनी अनिवार्य है। क्योंकि वार्षिक
परीक्षा में होने वाला पेपर 80 अंको का होगा। 20 अंक इसी परीक्षा के आधार पर निर्धारित किए जाएगें।
हर विषय का छात्रो को अलग अलग पेपर देना होगा। उन्होंने बताया
कि परीक्षा के माध्यम से छात्रो की न केवल वार्षिक परीक्षा के लिए तैयारी भी हो
जाती है वहीं दूसरी ओर इससे छात्रो का मूल्याकंन भी आसानी से हो जाता है। अगर किसी
छात्र को किसी विषय में दिक्कत आ रही है तो समय रहते उसकी तैयारी करवाई जा सकती है।