गांव-गांव स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रो पर जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे है
City
Life Haryana।रादौर : महिलाओ को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए
महिला एवं बाल विकास विभाग का पोषण अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत गांव गांव
स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रो पर जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे है। गुरूवार को गांव
अंटावा, जगूडी व मसाना रांगडान में भी पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम
आयोजित हुआ।
जिसमें सीडीपीओ रेनू शर्मा बतौर मुख्यातिथि पहुंची। जबकि
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाईजर नीता रानी ने की। महिलाओ को पोषण के प्रति
जागरूक करने के लिए लूडो व रेस्पी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें गर्भवती
महिलाओ व 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चो की माताओ ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओ को बताया गया कि वह घर पर ही कम खर्च में पौष्टिक
व्यंजन तैयार कर सकती है। जिससे उनमें पोषक तत्त्वो की कमी नहीं होगी।