जिला सड़क एवं यातायात सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए
केन्द्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए यातायात के दौरान जो चालक बार-बार गलती करते हैं और वाहनों में ओवर लोडिंग करते हैं उनके लाईसैंस रद्द करने की कार्यवाही शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों/कॉलेजों की बसों व उनके चालकों का औचक निरीक्षण भी किया जाए।
उन्होंने पुलिस व जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सामाजिक संगठनों को साथ लेकर वाहनों पर रिफलैक्टर लगवाने का अभियान लगातार चलाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर-निगम व सड़क निर्माण से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उन सड़कों पर सफेद पट्टïी व कैट वाई लगवाना सुनिश्चित करें जहां यह अभी नही लगी है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि यातायात नियमों की पालना दृढता से सुनिश्चित करवाए और समय-समय पर निरीक्षण भी करें ताकि लोगों को सुविधा हो जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला परिवहन अधिकारी भारत भूषण कौशिक, सीओ जिला परिषद नवीन आहूजा, बिलासपुर के एस.डी.एम. विरेंद्र सिंह ढुल, रादौर के एसडीएम सुशील कुमार, मैम्बर स्टैट काउंसिलिंग एडवोकेट सुशील आर्य, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग के राजकुमार, एआईपीआरओ स्वर्ण सिंह जंजोटर व मनोज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।