Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर - यातायात के दौरान चालक बार-बार गलती करते हैं तो हो लाईसैंस रद्द : कटारिया

जिला सड़क एवं यातायात सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए


City Life Haryanaयमुनानगर :  केन्द्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने जिला सचिवालय के सभाकक्ष में जिला सड़क एवं यातायात सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के प्रति भी जागरूक करें। 

केन्द्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए यातायात के दौरान जो चालक बार-बार गलती करते हैं और वाहनों में ओवर लोडिंग करते हैं उनके लाईसैंस रद्द करने की कार्यवाही शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों/कॉलेजों की बसों व उनके चालकों का औचक निरीक्षण भी किया जाए।


सचिव आरटीए ने बताया कि जनवरी माह में 305 वाहनों के चालान किए गए और 90 लाख रूपये का राजस्व जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा 1103 चालान किए गए। उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध वाहन सड़कों पर खडा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों व कॉलजों में सम्बन्धित अधिकारी जाकर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करें। साथ ही साथ यह भी जांचे कि प्रदूषण जांच केन्द्र सही ढंग से कार्य कर प्रदूषण प्रमाण पत्र दे रहे है या नहीं। 

उन्होंने पुलिस व जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सामाजिक संगठनों को साथ लेकर वाहनों पर रिफलैक्टर लगवाने का अभियान लगातार चलाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर-निगम व सड़क निर्माण से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उन सड़कों पर सफेद पट्टïी व कैट वाई लगवाना सुनिश्चित करें जहां यह अभी नही लगी है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि यातायात नियमों की पालना दृढता से सुनिश्चित करवाए और समय-समय पर निरीक्षण भी करें ताकि लोगों को सुविधा हो जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 


बैठक में उपायुक्त मुकुल कुमार ने स्पष्ट किया कि जिला के चार तकनीकी विभागों द्वारा 5-5 किलोमीटर की माडल सड़के बनाई जाएंगी जहां पर यातायात के सभी नियमों की जानकारी देने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी ताकि लोग नियमों की पालना करना सीखें।   

इस अवसर पर मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला परिवहन अधिकारी भारत भूषण कौशिक, सीओ जिला परिषद नवीन आहूजा, बिलासपुर के एस.डी.एम. विरेंद्र सिंह ढुल, रादौर के एसडीएम सुशील कुमार, मैम्बर स्टैट काउंसिलिंग एडवोकेट सुशील आर्य, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग के राजकुमार, एआईपीआरओ स्वर्ण सिंह जंजोटर व मनोज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads