15 फरवरी को कुरुक्षेत्र और 16 फरवरी को पिहोवा में होगा आईएसएम-2021 का आयोजन
एसडीएम अखिल पिलानी विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के संस्कृति भवन में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले एसडीएम अखिल पिलानी, विद्या भारती शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. रामेन्द्र सिंह ने सैमिनार स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को लाईव स्ट्रीमिंग सहित अन्य विषयों को लेकर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने 15 फरवरी को होने वाले सैमीनार को लेकर 7 अधिकारियों की डयूटी लगाई है। इस सैमिनार का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक होगा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल आनलाईन प्रणाली से सैमिनार से जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि सैमिनार की तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और समय रहते सभी तैयारियं पूरी करना सुनिश्चत करे। इस वर्ष महोत्सव पर 14 फरवरी से 16 फरवरी तक कार्यक्रम होंगे, 14 फरवरी को आदि बद्री में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का विधिवत रुप से आगाज किया जाएगा। इस उदघाटन समारोह में भी 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन होगा, 15 फरवरी को विद्या भारती शिक्षण संस्थान के सभागार में एक दिवसीय सैमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सैमिनार में अधिकतर वक्ता वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे और कोविड 19 की गाईडलाईंस की पालना भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के समापन अवसर पर पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर सुबह के समय 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और सायं के समय भजन संध्या का आयोजन होगा। सरस्वती महोत्सव के समापन समारोह पर सरस्वती तीर्थ के पावन तट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार जयवीर रंगा, सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के एक्सईन सत्यवीर सिंह, एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला, डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह सहित आदि मौजूद थे।
.png)


