ब्लॉक समिति चेयरमैन ने प्रवेश द्वारा के लिए 2 लाख की ग्रांट राशि ब्लॉक समिति फंड से दी थी
इस अवसर पर चेयरमैन शशि दुरेजा ने कहा कि भाजपा सरकार में समान
रूप से विकास कार्य हो रहे है। हर वर्ग के लोगो को इसका लाभ मिल रहा है। गत 5 वर्ष के कार्यकाल के
दौरान ब्लॉक समिति की ओर से भी क्षेत्र में लाखो रूपए के विकास कार्य करवाए है, जो कि पहले संभव
नहीं हो पाता था। जिसका लाभ ग्रामीणो को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से किए गए समान विकास कार्यो से
जनता खुश है और आगामी समय में भी भाजपा की सरकार बननी तय है। मौके पर स्कूल की
प्रधानाचार्य निर्मल स्याल, दामला के कार्यवाहक सरपंच राजेश बावा, भाजपा मंडल अध्यक्ष
देवकीनंदन, पंच वेदराज इत्यादि मौजूद थे।