Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर - चोरो के हौंसले बुलंद, अब दिन में भी चोरी की वारदातो को अंजाम देने की फिराक में चोर

एक गोदाम व दो घरो में घुसे चोरो ने किया चोरी का असफल प्रयास


City Life Haryanaरादौर :  चोरो के हौंसले इतने बुलंद है कि अब दिन के उजाले में ही चोर चोरी की वारदातो को अंजाम देने का प्रयास कर रहे है। शिवकालोनी में चोर ने एक हार्डवेयर के दुकानदार द्वारा बनाए गए गोदाम से एक व्यक्ति ने दिन के समय ही चोरी का प्रयास किया लेकिन दुकान के कर्मचारी को आता देख वह मौके से फरार हो गया।

जबकि बीती रात कमेटी चौंक व खेड़ा मौहल्ला में भी चोरो ने दो घरो को निशाना बनाया और चोरी का प्रयास किया। लेकिन सौभाग्य से वह वहां चोरी करने में सफल नहीं हो सके। सुबह मकान मालिक ने ताले टूटे देखे तो उन्हें चोर के घर में घुसने की जानकारी हुई। जिसके बाद मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके का मुआयना किया और आगामी जांच शुरू कर दी।

रादौर निवासी प्रिंस सैनी ने बताया कि उनकी श्रीराम पेंट व हार्डवेयर के नाम से अनाज मंडी रोड़ पर दुकान है। पीछे गली में ही उन्होंने अपना गोदाम बनाया हुआ है। मंगलवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे एक व्यक्ति उनके गोदाम में घुसा और चोरी का प्रयास किया। इस दौरान उसने वहां लगी दो टोटिंयो को भी तोड़ लिया। लेकिन एक टूंटी उसके पास से वहीं गिर गई। तभी उनकी दुकान पर कार्य करने वाला कर्मचारी गोदाम में गया तो उसे आता देख वह दीवार फांदकर फरार हो गया और बड़ी चोरी होने से बच गई।


वहीं, दूसरी ओर कमेटी चौंक के समीप रहने वाले अशोक सिड़ाना ने बताया कि बीती रात वह अपने घर में सोए हुए थे। सुबह उठकर देखा तो उनके गेट व ड्राईंग रूम का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होनेें जांच की तो सौभाग्य से घर में चोरी नहीं हुई थी। लेकिन चोरो ने चोरी का प्रयास अवश्य किया। वहीं खेड़ा मौहल्ला निवासी महिला इन्द्रजीत कौर अपने घर का ताला लगाकर कहीं गई हुई थी। सुबह आसपास के लोगो ने देखा कि उसके मकान के ताले टूटे हुए है। जिसके बाद इसकी सूचना महिला व उसके परिजनो को दी। जहां शुरूआती जांच में अभी कोई सामान चोरी होने की जानकारी नहीं मिली है।

-चोरी की घटनाओ से दहशत में लोग, ठीकरी पहरे लगवाने व गश्त बढ़ाने की मांग..
रादौर में बढ़ रही चोरी की घटनाओ से शहर के लोग दहशत में है। जिसको लेकर अब लोगो ने ठीकरी पहरा लगवाने की प्रशासन से मांग की है। स्थानीय निवासी व दुकानदार मा. घनश्याम दास मनचंदा, देवीदयाल, प्रदीप जोशी, राजू सिडाना, सुशील कांबोज, सोनू रपड़ी, रामकुमार प्रजापत व नरेन्द्र कांबोज ने कहा कि रादौर में पिछले कुछ दिनो से लगातार चोरी की घटनाओ में इजाफा हुआ है। चोरो के हौंसले इतने बुलंद है कि वह दिन के उजाले में भी चोरी का प्रयास कर रहे है। जिससे लोगो में अपनी सुरक्षा को लेकर काफी भय का माहौल है। इसलिए पुलिस प्रशासन से उनकी मांग है कि रादौर में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ साथ ठीकरी पहरे लगवाने का भी प्रबंध किया जाए। ताकि चोरी की घटनाओ को बढऩे से रोका जा सके। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads