एक गोदाम व दो घरो में घुसे चोरो ने किया चोरी का असफल प्रयास
जबकि बीती रात कमेटी चौंक व खेड़ा मौहल्ला में भी चोरो ने दो घरो को निशाना बनाया और चोरी का प्रयास किया। लेकिन सौभाग्य से वह वहां चोरी करने में सफल नहीं हो सके। सुबह मकान मालिक ने ताले टूटे देखे तो उन्हें चोर के घर में घुसने की जानकारी हुई। जिसके बाद मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके का मुआयना किया और आगामी जांच शुरू कर दी।
रादौर निवासी प्रिंस सैनी ने बताया कि उनकी श्रीराम पेंट व
हार्डवेयर के नाम से अनाज मंडी रोड़ पर दुकान है। पीछे गली में ही उन्होंने अपना
गोदाम बनाया हुआ है। मंगलवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे एक व्यक्ति उनके गोदाम में घुसा और
चोरी का प्रयास किया। इस दौरान उसने वहां लगी दो टोटिंयो को भी तोड़ लिया। लेकिन
एक टूंटी उसके पास से वहीं गिर गई। तभी उनकी दुकान पर कार्य करने वाला कर्मचारी
गोदाम में गया तो उसे आता देख वह दीवार फांदकर फरार हो गया और बड़ी चोरी होने से
बच गई।
-चोरी की घटनाओ से दहशत में लोग, ठीकरी पहरे लगवाने व
गश्त बढ़ाने की मांग..
रादौर में बढ़ रही चोरी की घटनाओ से शहर के लोग दहशत में है।
जिसको लेकर अब लोगो ने ठीकरी पहरा लगवाने की प्रशासन से मांग की है। स्थानीय
निवासी व दुकानदार मा. घनश्याम दास मनचंदा, देवीदयाल, प्रदीप जोशी, राजू सिडाना, सुशील कांबोज, सोनू रपड़ी, रामकुमार प्रजापत व
नरेन्द्र कांबोज ने कहा कि रादौर में पिछले कुछ दिनो से लगातार चोरी की घटनाओ में
इजाफा हुआ है। चोरो के हौंसले इतने बुलंद है कि वह दिन के उजाले में भी चोरी का
प्रयास कर रहे है। जिससे लोगो में अपनी सुरक्षा को लेकर काफी भय का माहौल है।
इसलिए पुलिस प्रशासन से उनकी मांग है कि रादौर में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ साथ
ठीकरी पहरे लगवाने का भी प्रबंध किया जाए। ताकि चोरी की घटनाओ को बढऩे से रोका जा
सके।