थाना रादौर प्रभारी गुरदेव सिंह का तबादला सिटी जगाधरी में कर दिया गया
कारण उनकी कार्यप्रणाली बताया जा रहा था। दुर्घटना में मारे गए
गांव बकाना के युवक के मामले को भी इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है। जिसको लेकर
सासंद नायब सैनी ने भी उन्हें फटकार लगाई थी। वहीं क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की
घटनाओ व नशे पर अकुंश न लगाने के कारण भी उनकी रिर्पोट नेगेटिव जा रही थी। नवनियुक्त
थाना प्रभारी राकेश राणा इससे पहले जिला में पीसीआर इंजार्ज थे।