हरियाणा के गेंदबाज़ ने आईपीएल में बनाई जगह
CITY LIFE HARYANA | अंबाला : पिछले दिनों आई पी एल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी तो एक नाम ऐसा सामने आया जिसने अंबाला का सर गौरव से ऊंचा कर दिया। अंबाला के एक मध्यम वर्ग के परिवार में जन्मे वैभव अरोड़ा को बॉलीवुड के किंग खान की टीम KKR ने सिलेक्ट किया है। जिसके बाद से ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है । वैभव अरोड़ा अंबाला का पहला खिलाड़ी है जो क्रिकेट के इतने बड़े मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन करेगा । वही वैभव के परिवार को भी वैभव से काफी उम्मीदें है और उसे भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए देखना चाहता है । वैभव अरोड़ा अब आईपीएल के महासंग्राम में अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को मात देता हुआ नजर आएगा तो वही क्रिकेट के महाकुंभ में चुने जाने की सूचना जैसे ही वैभव के परिवार को मिल तो पूरे परिवार और अंबाला व हरियाणा का सर गौरव से ऊंचा हो गया ।