आरोपी की पहचान गांव महिलांवाली वासी रोहित उर्फ चन्ना के नाम से हुई
इंचार्ज
महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महिलांवाली गांव के
पास एक युवक नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है। इस सूचना के आधार उप निरीक्षक राजकुमार,जसबीर सिंह, एएसआई सतनाम सिंह, रणबीर सिंह, सिपाही
संदीप, महिला मुख्य सिपाही सरस्वती की टीम का
गठन किया गया।
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे
युवक को काबू किया।
टीम ने
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट इरिगेशन विभाग के उपमंडल अधिकारी जसविंदर सिंह को
बुलाया गया। जिसके सामने जब तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान गांव
महिलांवाली वासी रोहित उर्फ चन्ना पुत्र सुरेंद्र कुमार के नाम से हुई। आरोपी
रोहित ने बताया कि वह यह स्मैक अपने ही गांव महिलांवाली के हरमन पुत्र चरणजीत से
लेकर आया था। पुलिस टीम ने आरोपी रोहित व सप्लायर हरमन पुत्र चरणजीत को गिरफ्तार
कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक
हिरासत में भेजा।
.png)


