गांव लापरा में नशीले पदार्थों की हो रही है तस्करी
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, सीआइए वन की टीम को सूचना मिली थी कि गांव लापरा में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। और स्मैक को बीट के हिसाब से बेचा जाता है। जिस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जब टीम बारात घर लापरा के पास पहुंची और समेक बेचने वाले को पकड़ने लगी तो तभी उसने शोर मचा दिया। इतने में कुछ लोग डंडे व धारदार हथियार लेकर आए और टीम पर हमला कर दिया।
सीआईए वन इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश मटोरिया ने बताया कि आज उनकी टीम गुप्त सूचना के आधार पर गांव लापरा में रेड मारने गयी थी उस दौरान कुछ लोगो ने सीआईए की टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक पुलिस कर्मी और एक अन्य युवक जो टीम के साथ गया था उसे चोटे आयी है। उनका मेडिकल करवाया गया है। वही हमला करने वालो को पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।