बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों के किए चालान
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने अपने प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से सारा देश जूझ रहा है और कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा हिदायतें जारी की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन दायित्वों का पालन न कर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने मास्क न पहनने वालो के चालान करना शुरू कर दिए है और 90 लोगों का चालान कर 45000 रुपए जुर्माना भी वसूल किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस महामारी से केवल जागरूकता ही बचा सकती है और यदि हम इस महामारी के प्रति समय रहते जागरूक नहीं होंगे तो यह महामारी हमें अपनी चपेट में ले सकती है। इसलिए हम ऐसा करके अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हम अपने घरों से बाहर जाएं तो अपने मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं और जहां जाए वहां पर सामाजिक दूरी अवश्य बनाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। क्योंकि इस महामारी से बचाने में मुंह पर मास्क, सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर से हाथ धोना हमारे सुरक्षा कवच है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी से हम सभी ने मिलकर लड़ना है। इस महामारी से लोगों को बचाने और इस महामारी को हराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, सफाई कर्मी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस महामारी के प्रति जागरूक रहें और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा जो हिदायतें इस महामारी से बचने के लिए जारी की गई हैं उनका पालन करें ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके और इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से घबराए नहीं बल्कि एक दूसरे का सहयोग कर इसका मुकाबला करें।