BIG BREAKING Coronavirus
डा. विजय परमार ने बताया कि गांव धानपुरा निवासी रशीदन कल
पॉजीटिव आई थी। इससे पहले उसका पति रहमूदीन करीब 7 दिन पहले कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। तब
परिवार के लोगो की जांच की तो उसकी पत्नी रशीदन की रिर्पोट भी पॉजीटिव आई। दोनो
ईएसआई अस्पताल यमुनानगर में भर्ती थे। रसीदन को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।
मंगलवार सुबह इसकी मौत हो गई। जिससे मरने वालो का आंकड़ा 12 पर पहुंच गया है।