Gian Chand Gupta, Speaker Haryana Vidhan Sabha
विधानसभा सचिवालय द्वारा इस आशय की जारी अधिसूचना के अनुसार जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली तथा लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग की कमेटी में विधायक दीपक मंगला को अध्यक्ष मनोनीत किया है जबकि विधायक विनोद भ्याना, लीला राम, आफ़ताब अहमद, डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, प्रवीण डागर, मामन खान, शमशेर सिंह गोगी तथा देवेन्द्र सिंह बबली इस कमेटी के सदस्य होंगे।
इसी प्रकार, स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थानों की कमेटी डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसके सदस्यों में विधायक कुलदीप बिश्नोई, घनश्याम सर्राफ, श्रीमती सीमा त्रिखा, बिशम्बर सिंह, धर्म सिंह छोक्कर, सुरेन्द्र पंवार, अमरजीत ढांडा तथा राकेश दौलताबाद शामिल हैं।
अनुसूचित जातियां, अनुसूचित जन जातियां तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण कमेटी में विधायक ईश्वर सिंह को अध्यक्ष तथा विधायक जगदीश नय्यर, लक्ष्मण नापा, सत्य प्रकाश, श्रीमती रेणु बाला, शीश पाल सिंह, चिंरजीव राव, राम करण व धर्म पाल गोंदर को इस कमेटी के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
लोक लेखा समिति के
लिए हरविन्द्र कल्याण को अध्यक्ष तथा विधायक श्रीमती किरण चौधरी, राम कुमार गौतम, डॉ. अभय सिंह यादव, नरेन्द्र गुप्ता, सुधीर कुमार सिंगला, वरूण चौधरी, जोगी राम सिहाग व रणधीर सिंह गोलन को
सदस्य बनाया गया है।